Dadasaheb Phalke Award: फिल्म जगत से सबसे बड़े सम्मान का ऐलान, आशा पारेख को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को फिल्म जगत से सबसे बड़े सम्मान का ऐलान कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। फिल्म जगत से सबसे बड़े सम्मान का ऐलान मंगलवार को हुआ। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सम्मान की घोषणा की।
यह भी पढ़ें |
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लद्दाख में दलाई लामा से की मुलाकात
आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से 30 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा। 79 वर्षीय आशा पारेख ने 'दिल देके देखो', 'कटी पतंग', 'तीसरी मंजिल' और 'कारवां' जैसी हिट फिल्में दी हैं।
यह भी पढ़ें |
फिल्म ‘आदिपुरुष’ का पूरे भारत में विरोध, नेपाल में प्रतिबंध; तीन दिन में 340 करोड़ रुपये कमाये
आशा पारेख एक समय की जानी-मानी अभिनेत्री के साथ फिल्म निर्देशक और निर्माता भी हैं। इन्होंने 1990 के दशक के अंत में प्रचलित टीवी शो 'कोरा कागज़' का निर्देशन किया था।