आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की प्राइज मनी का ऐलान, जानें विजेता और उपविजेता को कितने करोड़ मिलेंगे,जानिये ताजा अपडेट

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के विजेता को 16 लाख डॉलर ईनामी राशि के तौर पर मिलेंगे जबकि उपविजेता को आठ लाख डॉलर दिये जायेंगे । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 May 2023, 4:34 PM IST
google-preferred

दुबई: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के विजेता को 16 लाख डॉलर ईनामी राशि के तौर पर मिलेंगे जबकि उपविजेता को आठ लाख डॉलर दिये जायेंगे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईसीसी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की । आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल सात से 11 जून तक ओवल पर खेला जायेगा ।

टूर्नामेंट की ईनामी राशि उतनी ही है जितनी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2019 . 21 की थी । उस समय केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने 16 लाख डॉलर ईनामी राशि और चमचमाती गदा जीती थी ।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की कुल 38 लाख डॉलर ईनामी राशि में से सभी नौ टीमों को हिस्सा मिलेगा । दक्षिण अफ्रीका को 2021 . 23 में तीसरे स्थान पर रहने के लिये 450000 डॉलर मिलेंगे ।

इंग्लैंड को चौथे स्थान पर रहने के 350000 डॉलर मिलेंगे । श्रीलंका को पांचवें स्थान पर रहने के दो लाख डॉलर दिये जायेंगे । बाकी टीमों को एक एक लाख डॉलर मिलेंगे ।

Published : 

No related posts found.