बायोपिक को लेकर अनिल कपूर ने दिया हैरान करने वाला बयान, कहा-फ्लॉप हो जाएगी मूवी

संजू की सफलता के बाद से बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का एक ट्रेंड शुरू हो गया है। इसी कड़ी में जब एवरग्रीन स्टार अनिल कपूर से इस बारें में पूछा गया तो उन्होंने इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया। पूरी खबर..

Updated : 7 August 2018, 12:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर इस समय अपनी फिल्म 'फन्ने खां' की वजह से चर्चा में हैं। ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की काफी तारीफ की है, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी है। आप को बता दें कि अनिल कपूर के साथ इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव हैं।  

हाल में ही अनिल कपूर ने फिल्म प्रमोशन के दौरान अपनी बायोपिक को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते है कि उनके ऊपर कभी भी फिल्म बने।  इस दौरान बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी बायोपिक देखना लोग पसंद नहीं करेंगे क्योंकि मेरी लाइफ बहुत बोरिंग हैं। मैं अभी तक किसी भी तरह के विवाद में नहीं फंसा हूँ।  

आप को बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी अपनी बायोपिक को लेकर इंकार कर चुके हैं। उनका मानना है कि देश में और भी कई महान लोग हैं, जिन पर बायोपिक बनानी चाहिए।  
 

No related posts found.