विकासनगर में मुस्लिम समुदाय हुए नाराज,बड़ी संख्या में किया जोरदार प्रदर्शन

विकासनगर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़के हुए है। ऐसे में उन्होंने बड़ी संख्या में जोरदार प्रदर्शन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2025, 5:30 PM IST
google-preferred

उत्तराखंड: विकासनगर में मदरसों पर कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समुदाय नाराज, प्रदर्शन उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा मदरसों पर की गई कार्रवाई को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश देखने को मिला। इस कार्रवाई के विरोध में जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग तहसील विकासनगर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने एमडीडीए पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए इसे अन्यायपूर्ण बताया और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। इस दौरान जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रशासन को अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रही तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

ढकरानी के पूर्व प्रधान समेत कई स्थानीय नेताओं ने भी इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और सरकार से न्यायोचित कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मदरसों के खिलाफ कार्रवाई पर पुनर्विचार करने की अपील की।