सिसवा आईपीएल चीनी मिल बंद होने से किसानों में बढ़ा आक्रोश, जानें ये बड़ा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार कस्बे में स्थित चीनी मिल बंद होने से किसान मारे मारे फिर रहे हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

चीनी मिल बंद
चीनी मिल बंद


सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थित इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल के सिसवा इकाई के टारबाइन में तकनीकी खराबी आने के कारण मिल प्रबंधन इस सीजन मे मिल बंद करने की घोषणा के बाद किसान परेशान हो गये हैं ।

यार्ड में 25 हज़ार कुंतल तो खेतों में अभी पांच लाख कुंतल गन्ना पड़ा है।

वृहस्पतिवार प्रातः से मिल परिसर में किसानों का जमावाड़ा लगा है, जिम्मेदार गायब हैं।
बोले किसान
सिसवा आईपीएल चीनी के बंद होने की घोषणा के बाद मिल परिसर में मौजूद सिसवा कस्बे के निवासी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चीनी मिल 28 मार्च से बंद है।

मिल प्रबंधन ने आश्वासन दिया था मंगलवार से मिल में पेराई शुरू हो जायेगी और बुधवार को मिल बंद करने की घोषणा कर दी, जिससे किसान ठगा सा महसूस कर रहा है।
बड़हरा महंथ मंदिर के महंथ संकर्षण दास रमानुज व मधवालियां निवासी दीपक चौधरी, आशुतोष सिंह ने बताया कि कि डीसीओ ने बुधवार की शाम मे यार्ड मे खड़ी गाड़ियों पर लदे गन्ने को टोकन के माध्यम से खड्डा आईपीएल मिल को भेजनें की बात कही थी जिसके बाद कुछ किसान अपने गन्ने को खड्डा ले गये पर वहां गाड़ियों को मिल परिसर मे खड़ा नहीं करने दिया गया।

और वहां के किसानों ने पहले खड्डा क्षेत्र के किसानों का गन्ना पेरने के बाद ही सिसवा का गन्ना लेने पर अड़ गये हैं। मिल प्रबंधन इस समस्या का उचित सामाधान नहीं निकाल रही है।

यार्ड में खड़े गन्ना लदे टैक्टर ट्राली
सिसवा इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल बंद होने से जहां किसान परेशान हैं  तो वहीं यार्ड में लगभग पांच सौ गाड़ियां खड़ी है। 

बोले अधिकारी
इस संदर्भ मे जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि गन्ने के डाइवर्जन के लिये संबंधित अधिकारियों से वार्ता चल रही है।  

समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा। किसानों के हितों की अनदेखी नहीं होगी सभी गन्ना दूसरी मिलों को भेजा जायेगा।










संबंधित समाचार