विधानसभा में आरोप-प्रत्यारोप, कार्यवाही सातवें दिन भी बाधित, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) के सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के चलते सोमवार को कुछ समय के लिए बाधित हुई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


अमरावती: आंध्र प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) के सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के चलते सोमवार को कुछ समय के लिए बाधित हुई।

सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक एलिजा ने कहा कि तेदेपा के विधायकों ने सदन की कार्यवाही बाधित की और लोकतंत्र एवं परंपरा के प्रति सम्मान नहीं दिखाते हुए इसे सुचारू रूप से नहीं चलने दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एलिजा ने बजट सत्र के सातवें दिन के घटनाक्रम के बारे में कहा, ‘‘तेदेपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष टी. सीताराम से दुर्व्यवहार किया, जो पिछड़ा वर्ग समुदाय से आते हैं।’’

उन्होंने कहा कि तेदेपा विधायक डी. वी. स्वामी अध्यक्ष के आसन की ओर बढ़े और सीताराम का हाथ पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें | शिवसेना के बाद अब टीडीपी ने दिखाई भाजपा को आंखें, 2019 के पहले एनडीए की एकता खतरे में..

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक सुधाकर बाबू ने आरोप लगाया कि तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू व्यवधान का कारण थे । उन्होंने तेदेपा के उन नेताओं के खिलाफ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अत्याचार रोकथाम अधिनियम लगाने का आह्वान किया जिन्होंने उन पर हमला किया।

बाबू ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने उपमुख्यमंत्री नारायण स्वामी को भी अपशब्द कहे।

सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने एक बयान में कहा कि पिछले तीन वर्षों में जब भी सदन की बैठक बुलाई गई, तेदेपा ने उसे बाधित करने का एजेंडा बना लिया है।

इस बीच, दक्षिणी राज्य में प्रमुख विपक्षी नेता नायडू ने कहा कि वास्तव में सत्ताधारी पार्टी के विधायकों ने उनकी पार्टी के नेताओं पर हमला किया।

यह भी पढ़ें | मोदी सरकार के खिलाफ सोमवार तक टला TDP का अविश्वास प्रस्ताव

उन्होंने सोमवार को राज्य विधानसभा के इतिहास का सबसे काला दिन बताया और आरोप लगाया, ‘‘विधानसभा में हमारे विधायक डी स्वामी पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायकों द्वारा हमला किए जाने से स्तब्ध हूं..विधानसभा के पवित्र हॉल में ऐसी शर्मनाक घटना पहले कभी नहीं हुई।’’

हालांकि, इस संक्षिप्त व्यवधान के बाद सत्र की कार्यवाही फिर से शुरू हुई।

 










संबंधित समाचार