आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम प्राणी उद्यान में एक और बाघिन की मौत

डीएन ब्यूरो

विशाखापत्तनम के इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान में एक और बाघिन की अधिक उम्र के कारण मौत हो गई। अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बाघिन की मौत (फाइल)
बाघिन की मौत (फाइल)


विशाखापत्तनम: विशाखापत्तनम के इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान में एक और बाघिन की अधिक उम्र के कारण मौत हो गई। अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कुमारी नाम की 23 वर्षीय बाघिन की शनिवार को मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम प्राणी उद्यान में जानकी नाम की बाघिन की वृद्धावस्था के कारण मौत

गौरतलब है कि जानकी नाम की 22 वर्षीय बाघिन की मौत वृद्धावस्था के कारण शनिवार सुबह हुई थी।

प्राणी उद्यान की ‘क्यूरेटर’ नंदनी सलारिया ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “हमें अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि एआरसी में मौजूद कुमारी नामक 23 वर्षीय बाघिन की 24 जून (शनिवार) को देर रात मौत हो गई।”

यह भी पढ़ें | विशाखापट्टनम: भालू के हमले से चिड़ियाघर कर्मी की मौत

‘क्यूरेटर’ के अनुसार, कुमारी की मौत वृद्धावस्था के कारण हुई। कुमारी की मौत से उद्यान ने दो दिन के भीतर दो बाघिनों को खो दिया।

 










संबंधित समाचार