फतेहपुर में फैलता जा रहा संक्रामक बीमारी का प्रकोप, 14 नये मरीज मिले, ग्रामीणों में दहशत

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर में संक्रामक बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों में दहशत है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

मरीजों को देखते डॉक्टर
मरीजों को देखते डॉक्टर


फतेहपुर: नगर पंचायत असोथर के वार्ड विधातीपुर में संक्रामक बीमारी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को जांच करने पहुंची टीम को 16 मरीज और मिले, जिनमें से दो की हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उल्टी-दस्त, डायरिया जैसे संक्रामक बीमारियों से ग्रसित मरीज हर दूसरे घर में चारपाई पर पड़े हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक संक्रामक बीमारी की चपेट में आई बच्ची व महिला की मौत के बाद सीएमओ के निर्देश पर हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा बीते मंगलवार से प्रतिदिन पूरी सतर्कता बरतते हुए टीम बनाकर विधातीपुर पहुंच रहा है। जिला मुख्यालय से गई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर दवा वितरण किया, जिसमें लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को दवा वितरण किया गया।

सीएमओ राजीव नयन गिरी द्वारा बनाई गई टीम में डॉक्टर के के सिंह जिला सर्विलांस अधिकारी व डॉक्टर अब्दुला जिला महामारी विज्ञानी ने नीरज गुप्ता पीएचसी प्रभारी असोथर को निर्देशित करते हुए बताया कि गंदगी व जलभराव होने की वजह से दूषित पानी पीने की वजह से विधातीपुर गांव में संक्रामक बीमारी फैली है। टीम के डॉक्टर्स ने बताया कि 4 नंबर हैडपंप का पानी ना पीयें, इंडिया मार्का हैंडपंप से व आरओ का फिल्टर पानी ही पीने के लिए ग्रामीणों से कहा गया। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने गुरुवार को भी विधातीपुर में शेष बची नालियों की साफ सफाई, सड़क पर ईंट और मिट्टी डाली, नालियों में ब्लीचिंग, एंटी लार्वा और फागिंग कराई।

रास्ते में महिला की मौत
बता दें कि बीते सोमवार को विधातीपुर निवासी 10 वर्षीय शुभी पुत्री राजू पासवान को उल्टी दस्त होने पर उनके परिजनों ने नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था, क्योंकि पीएचसी असोथर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय खालिस अस्पताल की व्यवस्था और डॉक्टरों के नहीं मिलने की समस्या रहती है। इस वजह से बच्चों को परिजनों ने उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया था। तबियत में आराम देखते हुए परिजन बच्ची को घर ले आये, जिसके बाद देर रात्रि अचानक शुभी की मौत हो गई। वहीं मंगलवार देर रात उषा देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी डालचंद्र मौर्य निवासी चुनका का डेरा मंगलवार की रात्रि खाना खाकर लेटी थी। इसी दौरान उसे रात्रि में ही उलटी दस्त शुरु हो गये, जिसे परिजन निजी अस्पताल ले गये, जहां पर डॉक्टर के जवाब देने पर सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया।
 
असोथर में विधातीपुर वार्ड का 6 वर्षीय अरविंद पुत्र राकेश पासवान, अर्जुन 5 पुत्र राकेश पासवान, शनि 4 पुत्र मुकेश कुमार, मधु 3 पुत्र जयचंद्र, ऋतिक 3 पुत्र जयचंद्र, मोना 11 पुत्री रामशंकर, सलोनी 10 पुत्री रामशंकर, रामशंकर 40 पुत्र सुंदर, पियल 5 पुत्री घनश्याम पासवान, आयुष 2 पुत्र घनश्याम, लवकुश 10 पुत्र सुरेश कुमार, काव्या देवी 3 पुत्री गोलू पासवान, दीपिका 3 पुत्री अमरपाल निषाद सहित एक दर्जन लोग भी मृत बच्ची की तरह उल्टी दस्त से ग्रसित हो गये। वार्ड में बीमारी फैलने व दो लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत है। 

 










संबंधित समाचार