भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज में खास समारोह, सेवानिवृत सहायक अध्यापक की हुई विदाई
भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज में सेवानिवृत्त अध्यापक को भावभीनी विदाई दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महराजगंज: भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज में सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक सूर्य प्रकाश राय के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कन्नौजिया ने की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन हुआ ये खास काम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधक संजीव राय ने कहा कि शिक्षक समाज का अभिन्न अंग हैं। वे समाज को नई दिशा देते हैं और उनका ज्ञान कभी समाप्त नहीं होता। शिक्षक की भूमिका सिर्फ विद्यालय तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज को शिक्षित भी करते हैं।
यह भी पढ़ें |
फरेंदा में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट
अन्य सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए और समाज में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को शिक्षित कर उनका भविष्य संवारते हैं, जिसके कारण समाज को उनसे काफी उम्मीदें होती हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शत्रुघ्न राय, मुन्ना सिंह, मनोज, सुधाकर राय, गिरिजा शंकर ओझा, उदयराज यादव, प्रेम राय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।