इस राज्य में बढ़ी अमूल दूध की कीमत, जानिये कितने रूपए लीटर हुआ दूध

अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने शनिवार को राज्य में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 April 2023, 7:27 PM IST
google-preferred

आणंद: अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने शनिवार को राज्य में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की।

जीसीएमएमएफ के सूत्रों ने कहा कि सौराष्ट्र, अहमदाबाद और गांधीनगर समेत समूचे राज्य में शनिवार से अमूल दूध की कीमतें बढ़ गई हैं।

सूत्रों ने बताया कि अमूल गोल्ड का 500 मिली लीटर वाला पैक अब 32 रुपये में, अमूल स्टैंडर्ड 29 रुपये प्रति 500 मिली, अमूल ताजा 26 रुपये प्रति 500 मिली और अमूल टी-स्पेशल 30 रुपये प्रति 500 मिली की दर से मिलेगा।

गुजरात में दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार अमूल दूध की कीमतें बढ़ाई गई हैं। जीसीएमएमएफ ने इससे पहले पिछले साल अगस्त में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की दर से मूल्य वृद्धि की थी।

हालांकि संघ ने गत तीन फरवरी को गुजरात को छोड़कर बाकी देश में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

Published : 
  • 1 April 2023, 7:27 PM IST

Related News

No related posts found.