UP में प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़.. उखाड़ा मूर्तियां, मचा हडंकंप, जांच में जुटी पुलिस

मंदिरों में एक बार फिर तोड़फोड़ से हड़कंप मचा गया मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2025, 2:52 PM IST
google-preferred

अमरोहा:  यूपी के मंदिरों में एक बार फिर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। अमरोहा के बरतौरा गांव स्थित प्राचीन चामुंडा मंदिर में तोड़फोड़ की गई। मंदिर की मूर्तियां तोड़े जाने से गांव के हिंदू समुदाय के लोगों में गुस्सा है। जिसके चलते लोगों की भीड़ ने मंदिर पर हंगामा कर दिया। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

 मंदिर में लोगों की भीड़

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, शुक्रवार रात कुछ अराजक तत्वों ने मंदिर की मूर्तियां तोड़ दीं और कुछ मूर्तियां उखाड़कर ले गए। शनिवार सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो आक्रोश फैल गया। धीरे-धीरे मंदिर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों का कहना है कि हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। चामुंडा मंदिर में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।