Amritsar encounter:सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो गैंगस्टर एनकाउंटर में ढ़ेर, AK 47 और पिस्टल बरामद

डीएन ब्यूरो

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो गैंगस्टर्स को पुलिस ने एक लंबे एनकाउंटर के बाद ढ़ेर कर दिया है। मारे गये आरोपियों के कब्जे से AK 47 और पिस्टल बरामद की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो आरोपी ढ़ेर
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो आरोपी ढ़ेर


अमृतसर: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने एक लंबे एनकाउंटर के बाग मार गिराया है। मारे गये आरोपियों की पहचान जगरूप रूपा और मन्नू कुसा (मनप्रीत सिंह) के रूप में की गई। ये दोनों शूटर अटारी के रास्ते पाकिस्तान भागने की फिराक में थे।

मारे गये गैंगस्टर के पास से खतरनाक AK-47 और एक पिस्टल मिली हैं, जिससे वे घंटों तक रुक-रुककर फायरिंग करते रहे। 

यह भी पढ़ें | Punjab: अमृतसर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर मारा गया

यह एनकाउंटर अमृतसर जिले के चीचा भकना गांव में हुआ। गैंगस्टर यहां एक पुरानी हवेली में छिपे थे। एनकाउंटर में तीन पुलिसवालों क भी घायल होने की खबर है।

यह भी पढ़ें | Gangster Sachin Bishnoi: सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को लाया जायेगा भारत, पढ़ें ये बड़ा अपडेट

पंजाब पुलिस ने बताया कि ये दोनों शूटर करोला कार में मौजूद थे, जो हत्याकांड के वक्त सिद्धू की थार के पीछे थी। कोरोला कार मॉड्यूल के शूटर अबतक पकड़ से बाहर थे। इनमें से दो का आज एनकाउंटर हो गया। सिद्धू हत्याकांड में दूसरी गाड़ी बुलेरो थी। उसके शूटर्स को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था।










संबंधित समाचार