

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी फैन्स को खूब पसंद आती है। ये दोनों जब भी साथ आते हैं तो इनके चाहने वालों के चेहरे खुशी से खिल उठते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये खबर
नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी फैन्स को खूब पसंद है। दोनों जब-जब साथ आते हैं तो फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। दोनों ने एक-साथ लगभग करीब 30 फिल्मों में साथ में काम किया है। इन दिनों दोनों की शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये देखकर लोग बेहद कन्फयूज है और तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
इस स्टाक के साथ बनाई सुपरहिट जोड़ी
लाल शादी के जोड़े में आम्रपाली दुबे और शेरवानी ने निरहुआ को देखकर ये सोच रहे हैं कि इन दोनों ने असल में शादी कर ली है, तो जरा ठहर जाइए। क्योंकि इन दोनों की ये शादी असल जिंदगी में नहीं बल्कि रील लाइफ में हुई है।
दरअसल निरहुआ और आम्रपाली दुबे अपनी आगामी फिल्म 'निरहुआ बनल करोड़पति' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग यह दोनों नेपाल में कर रहे हैं और अपनी आगामी फिल्म से पहला लुक दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिस वजह से लोग बेहद कन्फयूज हो रहे हैं।
No related posts found.