जम्मू-कश्मीर: संवेदनशील वीडियो साझा करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को एक व्यक्ति को एक सोशल मीडिया मंच पर संवेदनशील वीडियो साझा कर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को एक व्यक्ति को एक सोशल मीडिया मंच पर संवेदनशील वीडियो साझा कर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कोटरंका के समना माल के रहने वाले मोहम्मद यासिर के रूप में हुई है। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट कर दिया, जिसकी वजह से एक समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। उन्होंने बताया कि वीडियो में शांति भंग करने की क्षमता थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता केअनुसारअधिकारी ने बताया कि यासिर पर जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की भारतीय दंड संहिता की धाराओं के साथ-साथ आईटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कांडी थाने में मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार