अमितेश की "कलर मी रेड" पुस्तक का विमोचन, "गार्जियन की गतिविधियों से कैसे संवरेगा बच्चों का फ्यूर्चर" का दिया संदेश

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील के निवासी अमितेश चौधरी ने अपनी पहली पुस्तक का विमोचन किया। "कलर मी रेड" पुस्तक को अमितेश ने अपनी मां की स्मृति में समर्पित किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुस्तक का विमोचन
पुस्तक का विमोचन


फरेंदा (महराजगंज): कस्बे के निवासी अमितेश चौधरी ने गुरूवार को अपनी पहली पुस्तक कलर मी रेड का विमोचन स्काॅलर एकेडमी स्कूल में किया। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने लेखक अमितेश चौधरी से सीधी बात की।

अमितेश ने संवाददाता को बताया कि आज जिस स्कूल में इस पुस्तक का विमोचन किया जा रहा है, यहीं से मुझे पढाई के दौरान छोटी-छोटी स्टोरीज लिखने की प्रेरणा मिली। वर्तमान में अमितेश साइकोलाॅजी विषय से बीए की पढाई भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | बाढ़: प्रशासन ने महराजगंज-फरेंदा मार्ग पर बंद किया चार पहिया वाहनों का आवागमन

उन्होेंने बताया कि "कलर मी रेड" पुस्तक मेरी मां को इसलिए समर्पित है, क्योंकि इनके द्वारा दिए गए संस्कारों की बदौलत ही आज इस मुकाम पर पहुंचने में मैं कामयाब हुआ हूं। उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी का काफी सहयोग रहा है।

पिताजी ने मेरी इस पुस्तक को लिखने व प्रकाशित कराने में हरसंभव मदद की है। 
यह है किताब की खासियतें
अमितेश बताते हैं कि "कलर मी रेड" किताब का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों से जुड़ा प्रमुख संदेश देना है। गार्जियन की गतिविधियों का बचपन से ही बच्चों पर खासा असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ पर जिले का पहला नतीजा घोषित: फरेंदा नगर पंचायत में चेयरमैन पद पर भाजपा हुई काबिज

कुछ प्रमुख बिंदु जो मुझे परवरिश के दौरान मिले, इस किताब में अंकित किया हूं। अगर माता-पिता अपने गतिविधियों को ठीक रखें तो निश्चित ही इसका सीधा और प्रत्यक्ष असर बच्चों पर पड़ेगा। जो उनके कैरियर में भी काफी कारगर होगा। 
यह रहे मौजूद
पुस्तक के विमोचन दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपजिलधिकारी मदन मोहन वर्मा, प्रबंधक अदनान अब्दुल्ला, प्रिंसिपल बीनू के. आर. समेत  अध्यापक, बच्चे व उनके परिजन मौजूद रहे।










संबंधित समाचार