पुरस्कार समारोह के दौरान धूप से हुई मौतों पर अमित शाह ने जताया शोक

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक दिन पहले ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह के दौरान नवी मुंबई में तेज धूप की चपेट में आने से हुई कुछ लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह


मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक दिन पहले ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह के दौरान नवी मुंबई में तेज धूप की चपेट में आने से हुई कुछ लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य जिंदगी के लिये संघर्ष कर रहे हैं।

मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के खारघर इलाके में आयोजित समारोह में रविवार को शाह ने हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार (राज्य सरकार का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार) से सम्मानित किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाह ने ट्वीट किया, ‘‘कल के महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में शामिल हुए लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं उन लोगों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं जिनका वर्तमान में इलाज चल रहा है।’’

महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से लाखों लोगों ने इस पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया और वे खुले मैदान में चिलचिलाती धूप में बैठे रहे।










संबंधित समाचार