Indian Army: एलएसी पर तनाव के बीच भारतीय सीमा में घुसा चीनी सैनिक, इंडियन आर्मी ने लिया हिरासत में

लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन में जारी तनाव के बीच के डेमचोक से चीन के एक सैनिक को हिरासत में लिये जाने की खबरें है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 October 2020, 4:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय सेना के जवानों ने आज सुबह लद्दाख के डेमचोक से चीनी एक सैनिक को हिरासत में लिया। हालांकि पूछताछ के बाद इस चीनी सैनिक को अब चीन वापस भेज दिया गया है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के इस सैनिक के पास से सिविल और मिलिट्री डॉक्यूमेंट बरामद किये जाने की खबरें है। 

कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर जारी तनाव के बीच लद्दाख के डेमचोक से हिरासत में लिया गया यह चीनी सैनिक कॉरपोरल रैंक पर है और शांगजी इलाके का रहना वाला है। सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग के रूप में हुई।  

जानकारी के मुताबिक हिरासत में लेने के बाद इश सैनिक से कड़ी पूछताछ की गई और भारतीय सीमा क्षेत्र में आने की वजह पूछी गई।

बताया जाता है कि भारतीय जांच एजेंसियों की ओर से जासूसी के एंगल से भी इस मामले की पड़ताल की गई। बाद में सभी औपचारिक जरूरी कार्रवाई करने के बाद चीनी सैनिक को चीन वापस भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक हिरासत में लेने के इस बाद पीएलए सैनिक को अत्यधिक ऊंचाई और कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, खाना और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता भी दी गई औऱ बाद में वापस भेज दिया गया।
 

Published : 
  • 19 October 2020, 4:45 PM IST

Advertisement
Advertisement