राहुल गांधी ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी देश की समस्याओं पर फोकस करें..

Updated : 5 October 2017, 6:52 PM IST
google-preferred

अमेठी:  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने तीन दिवसीय अमेठी दौरे के दूसरे दिन फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। जनता दरबार में उन्होंने कहा कि देश कई मोर्चों पर गंभीर संकट से जूझ रहा है और पीएम मोदी संकट से ध्यान हटाने के लिये लोगों को भयभीत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बेरोजगारी भारत के विकास में बड़ी बाधा है: राहुल गांधी  

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के मुंशीगंज गेस्ट हाउस में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्याओं पर फोकस करें और लोगों को पैनिक करना छोड़ दें। राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी व पीडि़त किसान इस समय देश की दो गंभीर समस्याएं है। 

राहुल गांधी ने कहा कि विकास के मामले में हमारा मुकाबला चीन से है। वहां प्रतिदिन 50 हजार युवाओं को रोजगार मिल रहा है और हमारे यहां सिर्फ 450 युवा किसी तरह से रोजगार पा रहे हैं।

Published : 
  • 5 October 2017, 6:52 PM IST

Related News

No related posts found.