अमेठी : रिश्वतखोरी के आरोप में दो दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनूप सिंह ने विभाग में रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में आराेपी दो दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनूप सिंह ने विभाग में रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में आराेपी दो दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: अमेठी में SDM के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रिश्वत खोरी और कार्यों में लापरवाही को लेकर एस पी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो उपनिरीक्षक एवं एक मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: पुलिस अधीक्षक ने सुनी पीड़ितों की समस्याएं, लापरवाही पर संबंधित थानाध्यक्षों को लगाई फटकार
निलंबित पुलिस कर्मियों के ऊपर रिश्वत ना मिलने पर जेसीबी को थाने में बंद करने का आरोप है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।पूरे मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी मुसाफिर खाना को नामित किया गया है।