अमेठी: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान, हर संदिग्ध पर नजर

डीएन संवाददाता

पुलिस अधीक्षक केके गहलोत के निर्देशों पर पुलिस द्वारा जिले भर में संदिग्धों की पहचान के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर भी वाहनो की सघन जांच की जा रही है और हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है। पूरी खबर..

वाहन चेकिंग करती पुलिस (फाइल फोटो)
वाहन चेकिंग करती पुलिस (फाइल फोटो)


अमेठी: श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए पुलिस काफी सतर्क हो गयी है। जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में यातायात चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत संदिग्ध वस्तुओं समेत संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। पुलिस के इस अभियान से असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा रही है।

जिले भर में जारी पुलिस का यह विशेष चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक केके गहलोत को निर्देशन में चलाया जा रहा है।

इसके अलावा एसपी केके गहलोत ने सभी थानों को सख्त निर्देश भी दिये हैं। आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस को हर आपराधिक मामले में तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने औस कार्यवाही करने से आदेश दिये गये है।  

एसपी अमेठी केके गहलोत ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि जिले में डायल 100 एफआईआर की शुरुआत की गई है, जिससे अब पीड़ित व्यक्ति के घर तक न्याय पहुंच सकेगा। मौके पर ही मामला दर्ज हो सकेगा।

उन्होंने आगे कहा कि दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनों की भी बारीकी से तलाशी ली जा रही है। वाहनों के शीशों पर लगी अवैध काली फिल्म को भी उतरवाया जा रहा है। एसपी के सख्त कदम से संदिग्ध व्यक्तियों व कागजात ठीक न रखने वाले वाहन चालकों में हड़कंप  मचा हुआ है।
 










संबंधित समाचार