अमेठी: बच्चों के मामूली विवाद को लेकर मारपीट, मां-बेटी समेत तीन घायल

उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के रामगंज थाना क्षेत्र की रिपोर्टिंग चौकी रामगंज के बुधियापुर गांव में बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने जमकर मारपीट की। घटना में आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर पीड़ितों पर हमला किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 August 2024, 9:22 PM IST
google-preferred

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के रामगंज थाना क्षेत्र की रिपोर्टिंग चौकी रामगंज के बुधियापुर गांव में बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने जमकर मारपीट की। घटना में आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर पीड़ितों पर हमला किया।

मां-बेटी घायल

मारपीट में एक मां, उसकी बेटी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दबंगों की बर्बरता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।

पुलिस जांच जारी 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।