अमेठी: जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर की सरकारी योजनाओं की समीक्षा.. दिए कई निर्देश

डीएन संवाददाता

जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने चौपाल लगाकर जनपद स्तरीय अधिकारियों से जिले में केंद्र व यूपी सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में की समीक्षा। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

चौपाल लगाकर योजनाओं का सत्यापन करती जिलाधिकारी
चौपाल लगाकर योजनाओं का सत्यापन करती जिलाधिकारी


अमेठी: जिला अधिकारी शकुंतला गौतम ने बीती रात ग्राम कस्थूनी पूरब ब्लाक मुसाफिरखाना अंतर्गत गांव के प्राथमिक विद्यालय में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ चौपाल लगाई। डीएम ने  शासन द्वारा संचालित विकास योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि गांव की कुल जनसंख्या 1927 है तथा इस ग्राम पंचायत में 08 मजरे हैं। वहीं गांव में अंत्योदय 106 तथा पात्र गृहस्थी के 297 राशनकार्ड लाभार्थी हैं। गांव में एक पंचायत भवन बना है। एवं वृद्धावस्था पेंशन के 26, विधवा पेंशन के 27 तथा दिव्यांग के 12 लाभार्थी हैं और सभी को पेंशन मिल रही है।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण.. मिली कई खामियां 

प्रधानमंत्री आवास के 47 लाभार्थी को आवास मिला है। जिसमे सभी के आवास पूर्ण हैं। स्वच्छ पेयजल योजना के अंतर्गत 37 हैंडपंप हैं सभी चालू अवस्था में है। गांव में 182 लाभार्थियों को इज्जत घर निर्माण हेतु पैसा उनके खाते में दिया गया था। जिसमे सभी के शौचालय पूर्ण एवं प्रयोग में हैं। वहीं मनरेगा के अंतर्गत 7 कार्य कराए गए हैं तथा राज्य वित्त एवं 14वें वित्त के अंतर्गत 17 कार्य कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें: अमेठी में एक बार फिर ममता हुई शर्मसार...झाड़ियों में नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में हड़कंप

जिलाधिकारी ने मौजूद बच्चों से स्वेटर वितरण, ड्रेस एवं कॉपी किताब के बारे में भी जानकारी लिया और सभी बच्चों से मिजिल्स रूबेला टीका लगवाने की अपील किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना देवी दयाल वर्मा, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आरएम श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार