अमेठी: हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी सागर वर्मा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित, दूसरे की हो चुकी है मौत , जानें पूरा मामला

यूपी के अमेठी में प्रधान के भाई की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। आरोप लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2024, 2:01 PM IST
google-preferred

अमेठी: कोतवाली क्षेत्र में एक महीना पहले हुए अजय सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी पुलिस की पकड़ दूर हैं। फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 28 जून को अमेठी  कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर गांव के पास बाजार से घर जा रहे बाइक सवार प्रधान के भाई अजय सिंह पर दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर मार दिया था। घटना के बाद पुलिस ने मोनू पासी और सागर वर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर  पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी, लेकिन कोई  आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका।

घटना के करीब 10 दिन बाद एक आरोपी मोनू पासी का घर के पास ही खेत में शव पड़ा मिला था। मौके पर एक सल्फास की डिब्बी बरामद हुई थी। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई थी। घटना के बाद से फरार आरोपी सागर वर्मा को पकड़ने के लिए एसओजी टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा कई जगहों पर दबिश दी। लेकिन पुलिस के हाथ आरोपी नही लग सका।

 जो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। फरार चल रहे आरोपी  सागर वर्मा पुत्र स्व. प्रेमचन्द वर्मा पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के द्वारा 2 अगस्त को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है ।

No related posts found.