राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्रांस की 2 दिवसीय यात्रा पर

दो दिवसीय यात्रा पर फ्रांस पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Updated : 13 July 2017, 11:30 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्रांस के दो दिवसीय यात्रा पर है। इस दौरान वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को पेरिस पहुंचने पर ट्रंप का मैक्रों द्वारा स्वागत किया जाएगा। वह शुक्रवार को वार्षिक बास्टिल दिवस के जश्न में भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से जुड़ी खास बातें..

ट्रंप और देश की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप का एयर फोर्स वन विमान बुधवार दोपहर को एंड्रयूज एयरफोर्स बेस से फ्रांस के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में कहा- आतंक से मिलकर लड़ना होगा सभी को

इस दौरे के लिए ट्रंप के प्रतिनिधिमंडल में व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रेंस प्रीबस, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच.आर.मैक्मास्टर और राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक गैरी कोह्न भी हैं।

मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजेट मैक्रों होटल डेस इनवालिडेस में ट्रंप और मेलानिया की अगुवाई करेंगे। (एजेंसी)

Published : 
  • 13 July 2017, 11:30 AM IST

Related News

No related posts found.