अब अमेरिका की ओर आंख उठाना हो सकता है बड़ी गलती, आ रहा है दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार

अमेरिका अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकलने के लिए आगामी कुछ महीनों में एक महत्वपूर्ण हाइपरसोनिक हथियार का परीक्षण करने की योजना बना रहा है। अमेरिका के कार्यवाहक नौसेना सचिव थॉमस मूडली ने शुक्रवार को अपने एक बयान में यह बात कही।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2020, 10:54 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकलने के लिए आगामी कुछ महीनों में एक महत्वपूर्ण हाइपरसोनिक हथियार का परीक्षण करने की योजना बना रहा है। अमेरिका के कार्यवाहक नौसेना सचिव थॉमस मूडली ने शुक्रवार को अपने एक बयान में यह बात कही। नौसेना की ओर से डिजाइन की गयी हाइपरसोनिक मिसाइल की क्षमता का परीक्षण करने के लिए इस वर्ष कुछ परीक्षण किए जाएंगे। मूडली ने कहा कि 1957 में स्पूतनिक के परीक्षण ने तकनीकी क्षेत्र में हमारी जागरुकता को काफी बढ़ाया। हाइपरसोनिक हथियार वैश्विक सुरक्षा के साथ-साथ अमेरिका के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस से डोनाल्ड ट्रंप ने कही बड़ी बात ईरान को लेकर

नवीनतम हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी के विकास ने संभावित युद्ध के परिप्रेक्ष्य को पूरी तरह से बदल कर रखा दिया है। इसलिए अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिए हमें हाइपरसोनिक हथियारों का और अधिक विकास करना चाहिए। रूस और चीन दोनों ही अपनी हाइपरसोनिक क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने जनवरी में एक बयान में कहा था कि पेंटागन अत्याधुनिक हाइपरसोनिक हथियार विकसित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। (वार्ता)