एएमडी का बड़ा ऐलान, भारत में पांच वर्ष में 40 करोड़ डॉलर करेगी निवेश, जानिये पूरी योजना

डीएन ब्यूरो

एएमडी ने शुक्रवार को भारत में पांच वर्षों में 40 करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की और कहा कि कंपनी भारत के सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में एक मजबूत भागीदार होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल


गांधीनगर: एएमडी ने शुक्रवार को भारत में पांच वर्षों में 40 करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की और कहा कि कंपनी भारत के सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में एक मजबूत भागीदार होगी।

कंपनी बेंगलुरु में एक नया अनुसंधान एवं विकास परिसर खोलेगी, जो दुनिया में उसका सबसे बड़ा संयंत्र होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एएमडी के कार्यकारी उपाध्यक्ष (ईवीपी) एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) मार्क पेपरमास्टर ने यहां 'सेमीकॉन इंडिया 2023' सम्मेलन में कहा, ‘‘ एएमडी पांच वर्षों में भारत में 40 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।’’

उन्होंने कहा कि एएमडी भारत में अपने दो दशकों के विस्तार व सफल उपस्थिति को आगे बढ़ाएगी।

पेपरमास्टर ने कहा कि कंपनी देश में अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं का विस्तार कर रही है, जिसके चलते उसे 2028 तक भारत में 3,000 अतिरिक्त इंजीनियर के साथ काम करने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार