Amarnath Yatra: 62 दिन चली अमरनाथ यात्रा, छड़ी मुबारक की पूजा संग समापन,4.40 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित गुफा मंदिर में पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना के साथ बृहस्पतिवार को वार्षिक बाबा अमरनाथ यात्रा संपन्न हो गई। करीब 62 दिनों तक चली अमरनाथ यात्रा के दौरान इस वर्ष 4.40 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर में हिम शिवलिंग के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 August 2023, 7:01 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित गुफा मंदिर में पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना के साथ बृहस्पतिवार को वार्षिक बाबा अमरनाथ यात्रा संपन्न हो गई। करीब 62 दिनों तक चली अमरनाथ यात्रा के दौरान इस वर्ष 4.40 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर में हिम शिवलिंग के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। 

अधिकारियों ने बताया कि भगवान शिव की पवित्र छड़ी जिसे ''छड़ी मुबारक'' कहा जाता है, को इसके संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि साधुओं और भक्तों के समूह के साथ बृहस्पतिवार तड़के पूजा अर्चना के लिए गुफा मंदिर लेकर पहुंचे। साधुओं और श्रद्धालुओं का समूह पहलगाम से 42 किलोमीटर की पदयात्रा कर गुफा मंदिर पहुंचा। इस दौरान इस समूह ने चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी में रात्रि विश्राम किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक बालटाल और पहलगाम मार्गों से एक जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान कुल 4,45,338 श्रद्धालुओं ने प्राकृतिक रूप से बने हिम 'शिवलिंग' के दर्शन किए।

अधिकारियों ने बताया कि इस साल यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों और सेवा प्रदाताओं सहित 48 लोगों की मौत हो गई और 62 घायल हो गए। उन्होंने कहा कि यह मौतें मौसम संबंधी घटनाओं या प्राकृतिक कारणों से हुईं।

इस वर्ष यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पिछले साल से अधिक रही। पिछले साल 3.65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की थी।

अधिकारियों ने कहा कि इस साल यात्रा शांतिपूर्ण और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से मुक्त रही।

 

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

Published : 
  • 31 August 2023, 7:01 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement