Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, जम्मू से 6,660 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, जानिये ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

बारिश और कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 6,600 से अधिक श्रद्धालु रविवार सुबह जम्मू आधार शिविर से रवाना हुए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जम्मू से श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ के लिए रवाना
जम्मू से श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ के लिए रवाना


जम्मू: बारिश और कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 6,600 से अधिक श्रद्धालु रविवार सुबह जम्मू आधार शिविर से रवाना हुए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक जुलाई को शुरू हुई इस 62 दिवसीय तीर्थयात्रा के दौरान अब तक 2.10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा, ‘‘तड़के साढ़े तीन बजे से तीन बजकर 55 मिनट के बीच 241 वाहनों में सवार 6,684 श्रद्धालुओं का 14वां जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।’’

श्रद्धालुओं का यह जत्था मध्यम बारिश के बाद बीच अनंतनाग के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल स्थित दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। बारिश के कारण जम्मू की कई सड़कों पर जलभराव हो गया है।

अधिकारियों के अनुसार, 132 वाहनों में सवार 3,686 श्रद्धालु पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए, जबकि 109 वाहनों के जरिये 2,998 श्रद्धालु बालटाल आधार शिविर की तरफ बढ़े।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 30 जून को श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना किया था। इसके बाद से कुल 86,865 श्रद्धालु जम्मू आधार शिविर से हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं।










संबंधित समाचार