Amarnath Yatra: श्रद्धालुओं का 32वां जत्था अमरनाथ मंदिर के लिए रवाना, जानिये यात्रा की ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

कड़ी सुरक्षा के बीच 1100 से अधिक श्रद्धालुओं का 32वां जत्था अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए बृहस्पतिवार को जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुआ। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

श्रद्धालुओं का 32वां जत्था जम्मू से रवाना
श्रद्धालुओं का 32वां जत्था जम्मू से रवाना


जम्मू: कड़ी सुरक्षा के बीच 1100 से अधिक श्रद्धालुओं का 32वां जत्था अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए बृहस्पतिवार को जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से अब तक 4.3 लाख से अधिक तीर्थयात्री 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के भगवती नगर शिविर से रवाना हुए 1,198 तीर्थयात्री के जत्थे में 1,023 पुरुष, 116 महिलाएं, 58 साधु और एक बच्चा शामिल हैं। ये सभी 43 वाहनों के काफिले में बालटाल और पहलगाम के आधार शिविरों के लिए रवाना हुए।

यह यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी।










संबंधित समाचार