जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर अमित शाह से अल्ताफ बुखारी ने की ये अपील

प्रमुख कश्मीरी नेता सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा और केंद्र शासित प्रदेश के प्रमुख धार्मिक नेताओं को नजरबंदी से रिहाई का आग्रह किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 June 2023, 6:43 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) प्रमुख कश्मीरी नेता सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा और केंद्र शासित प्रदेश के प्रमुख धार्मिक नेताओं को नजरबंदी से रिहाई का आग्रह किया।

जम्मू कश्मीर की अपनी पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अपनी पार्टी के अध्यक्ष बुखारी ने गृहमंत्री से मुलाकात कर उन्हें प्रतिवेदन सौंपा।

बुखारी ने मौजूदा जनभावना को और मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा तत्काल 'विश्वास-निर्माण के उपाय' किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुखारी ने गृहमंत्री को आगामी ईद से पहले प्रमुख धार्मिक नेताओं की रिहाई के लिए आवश्यक कदम उठाने और केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा का आग्रह किया।

बुखारी ने कहा कि मीरवाइज उमर फारूक, मौलाना अब्दुल रशीद दाऊदी और मौलाना मुश्ताक अहमद वीरी सहित प्रमुख धार्मिक नेताओं की रिहाई से माहौल में सकारात्मकता की भावना आएगी, जो अपने-अपने घरों में नजरबंद हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने शाह से कहा, ‘‘ये उपाय न केवल सकारात्मक माहौल को बढ़ावा देंगे बल्कि लोगों को सशक्त बनाने और जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को बनाए रखने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाएंगे।’’

इसमें कहा गया है कि बुखारी और शाह ने व्यापक मुद्दों पर चर्चा की, जिसका लक्ष्य मौजूदा शांति को बढ़ाना, विकास को बढ़ावा देना, शासन में सुधार करना और क्षेत्र में राजनीतिक गतिशीलता का समाधान करना है।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

Published : 

No related posts found.