महराजगंजः जानिये जनपद में कहां कैसे मनाया गया श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महराजगंज जनपद भी राम रंग में डूबा रहा। जनपद में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 January 2024, 7:20 PM IST
google-preferred

महराजगंजः अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरा जनपद राम रंग में डूबा रहा। राम भक्त भक्ति की रसधारा में गोता लगाते रहे। जनपद के गांवों, कस्बों और ब्लॉक में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये जनपद में किस जगह कैसे मनाया गया श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह

कोल्हुई में पटाखे छोडे
कोल्हुई कस्बे में सुबह से ही रामभक्तों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर नगर को भक्तिमय बनाने का सिलसिला प्रारंभ रहा। कस्बे में शाम होते ही आसमान में आतिशबाजी और सडकों पर पटाखे फोडकर भक्तों ने खुशियों का इजहार किया। 

इंडो-नेपाल सीमा हुई भगवामय
भारत में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चहुंओर राममय जैसा वातावरण दिखाई दे रहा है। भारत नेपाल की सीमा सौनोली, नौतनवां पर भी रैलियों, जुलूस के माध्यम से जय श्रीराम के नारे लगाए गए। राम के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। भक्तों ने भव्य शोभा यात्रा निकालकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। 

सौनौली, नौतनवां में विराजे राम
रामभक्तों को जिस पल का इंतजार था वह शुभ घडी का नजारा आज सौनौली, नौतनवां में साफ दिखाई दिया। अयोध्या में प्रभु के विराजमान पर भारत नेपाल से सटे मंदिर के महंत और नगर अध्यक्ष ने अपनी खुशियां जाहिर की। 

सिसवा, निचलौल में खासा उत्साह
अयोध्या धाम में प्रतिष्ठा समारोह पर सिसवा, निचलौल में भी रामभक्त उत्साहित दिखाई दिए। फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, राजेश जायसवाल समेत सभी ने रामभक्तों का अभिवादन किया। 

सिसवा कस्बे में निकली बाइक रैली
नगर पालिका सिसवा कस्बे में श्रीरामजानकी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड सुबह से देर शाम तक जश्न मनाती दिखाई दी। टोलियों में अलग-अलग बाइक रैलियों के माध्यम से भगवा ध्वज लहरा कर खुशियां जताई गईं। 

Published : 
  • 22 January 2024, 7:20 PM IST

Related News

No related posts found.