इलाहाबाद विवि छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा का कब्जा, नतीजों के बाद बमबाजी

डीएन ब्यूरो

काफी गहमागहमी के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं, समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई को बड़ी सफलता मिली है। चुनाव नतीजों के बाद यहां भारी बवाल और बमबाजी की गयी। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

वियजी समाजवादी छात्र सभा के छात्र
वियजी समाजवादी छात्र सभा के छात्र


इलाहाबाद: इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों के नतीजे आ गये, जिसमें समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई को बड़ी सफलता मिली है। विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा (सछास) ने फिर कब्जा जमाया है। समाजवादी छात्र सभा उदय प्रकाश यादव इस चुनाव में 3698 मतों से विजयी हुए हैं।   

यह भी पढ़ेंः लखनऊ: किसानों पर लाठीचार्ज..अखिलेश यादव ने सरकार पर किया जोरदार हमला

 

नतीजों के बाद की गयी बमबाजी

 

यह भी पढ़ेंः लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलने का किया आह्वान

चुनाव परिणामों के बाद यहां भारी बवाल मच गया। कुछ छात्रों द्वारा जबरदस्त तरीके से बमबाजी की गयी। विश्वविद्यालय के गेट के सामने स्थित केपीयूसी छात्रावास के पास कुछ उपद्रवियों द्वारा बम फेंका गया। हिंसा और हंगामे के कारण वहां अफरा तफरी मची रही। नवनिर्वाचित पदाधिकारी विजयी जुलूस भी नहीं निकाल सके। निर्वाचित अध्यक्ष उदय प्रकाश ने हिंसा व आगजनी के लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदार ठहराया। हालात को काबू में करने में पुलिस-प्रशासन के अफसरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के अखिलेश यादव (2157) ने जीत दर्ज की है। महामंत्री पद भाजपा समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के  शिवम सिंह 2823 मतों से विजयी रहे। संयुक्त सचिव पद पर सछास के सत्यम सिंह सनी (3199) मत पाकर विजयी रहे। सांस्कृतिक सचिव पद पर एनएसयूआइ के आदित्य सिंह (1832) ने विजय का वरण किया।
 










संबंधित समाचार