Allahabad High Court: चलती ट्रेन में गैंगरेप पर हाईकोर्ट ने दिखाई सख्‍ती, रेल मंत्रालय को भेजा नोटिस

डीएन ब्यूरो

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने 2016 में चलती ट्रेन में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने और उसे ट्रेन से फेंकने के मामले में स्‍वत: संज्ञान याचिका पर सुनवाई करते हुए रेल मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रेल मंत्रालय को भेजा नोटिस
रेल मंत्रालय को भेजा नोटिस


लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने 2016 में चलती ट्रेन में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने और उसे ट्रेन से फेंकने के मामले में स्‍वत: संज्ञान याचिका पर सुनवाई करते हुए रेल मंत्रालय को नोटिस जारी किया है।

अदालत ने पूछा है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: अदालत ने नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले को किया खारिज

यह भी पढ़ें | Allahabad High Court: सरकार से लखनऊ मॉडल जेल में बंद कैदियों का रिकॉर्ड मांगा

न्यायमूर्ति ए.आर. मसूदी तथा न्यायमूर्ति बी.आर. सिंह की खंडपीठ ने मऊ में हुई उक्त घटना पर दायर स्वत: संज्ञान याचिका पर सोमवार को उक्त आदेश पारित किया।

यह भी पढ़ें: जोरहाट में ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि घटना की पीड़िता को चार लाख रुपये मुआवजे में से दो लाख 81 हजार रुपये दिये गये हैं। इस पर अदालत ने पूछा कि अब तक बाकी रकम क्यों नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें | Gangrape in Lucknow: लखनऊ के गोमतीनगर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार

मामले की अगली सुनवाई मार्च के पहले हफ्ते में होगी।










संबंधित समाचार