Allahabad High Court: इलाहाबाद हाई कोर्ट समेत लखनऊ बेंच और सभी अधीनस्थ न्यायालयों में कल छुट्टी, जानिये वजह

डीएन ब्यूरो

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद समेत इसकी लखनऊ बैंच और अन्य अधीनस्थ न्यायालयों में कल यानि सोमवार को अवकाश की घोषणा की है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये इसकी वजह

इलाहाबाद हाई कोर्ट में सोमवार को अवकाश की घोषणा (फाइल फोटो)
इलाहाबाद हाई कोर्ट में सोमवार को अवकाश की घोषणा (फाइल फोटो)


प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद समेत इसकी लखनऊ बेंच और राज्य के अन्य अधीनस्थ न्यायालयों में कल यानि सोमवार को अवकाश की घोषणा की है। यह अवकाश उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर रखा गया है। कल यानि सोमवार को अवकाश होने के कारण हाई कोर्ट समेत इन सभी अदालतों में किसी तरह का कामकाज नहीं होगा। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। 

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का कल शनिवार को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया था। वो बीते चार जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे। निधन के बाद 89 वर्षीय कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को आज लखनऊ स्थित उनके आवास, विधान सभा और बाद में भजपा पार्टी कार्यालय लोगों के अंतिम दर्शन के लिये रखा गया। पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने लखनऊ पहुंचकर कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी। दोपहर बाद उनके पार्थिव शरीर को अलीगढ़ ले जाया गया है, जहां जनता अंतिम दर्शन करेगी। कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार कल राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।










संबंधित समाचार