दिल्ली में हो रहा ऑल वुमेन बाइक रैली का आयोजन, राष्ट्रपति ने दिखाई हरी झंडी, जानिये इसकी कुछ खास बातें
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यहां कनॉट प्लेस में रविवार को ऑल वुमेन बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में माहिला बाइक राइडरों ने हिस्सा लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यहां कनॉट प्लेस में रविवार को ऑल वुमेन बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में माहिला बाइक राइडरों ने हिस्सा लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस रैली का आयोजन एक मीडिया समूह द्वारा किया जा रहा है।
‘भुला दे डर, जी बेफिकर’ थीम पर आधारित इस महिला बाइक रैली को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑनलाइन झंडा दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रपति ने बाइक रैली में भाग लेने वाली निर्भीक महिलाओं की सराहना की। उन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण के उद्देश्य से आयोजित इस रैली के आयोजकों को भी बधाई दी।
यह भी पढ़ें |
Raahgiri Divas: दिल्ली के कनॉट प्लेस में 'राहगीरी दिवस' में भाग लेने के लिए उमड़ी भीड़
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संदेश में कहा, ‘‘आत्मनिर्भर भारत और नए भारत के निर्माण का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हमारी बेटियां आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की भावना के साथ आगे बढ़ेंगी और पूरी उम्मीद है कि ऐसे आयोजनों का संदेश हमारे देश के गांव-गांव और नगर- नगर तक पहुंचेगा। दूर-सुदूर गांवों में रहने वाली हमारी बेटियां सदैव निडर महसूस करें तथा आत्म विश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहूंगी कि प्रत्येक मां और बहन अपने बेटे और भाई में सभी महिलाओं को सम्मान देने के संस्कार डाले तब हमारी बेटियां बेहतर वातावरण में आगे बढ़ सकेंगी तथा देश और समाज को और अधिक योगदान देने में समर्थ बन पाएंगी।’’
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाइक रैली के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामना संदेश में कहा कि ‘नारी निर्णय शक्ति, निश्चय, निष्ठा और नेतृत्व की प्रतिबिंब है। सेना में अपने शौर्य और पराक्रम से महिलाएं देश का मान बढ़ा रही हैं।’
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिये पुलिस थानों के लिये आया ये रंगारंग प्रस्ताव, पढ़ें पूरा अपडेट
रैली में महिलाएं अलग-अलग थीम की पोशाक में तैयार होकर समूहों में पहुंची। इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, केंद्रीय राज्यमंत्री दर्शना जरदोश, फिल्म अभिनेत्री सानिया मल्होत्रा बतौर खास मेहमान शामिल हुए।
रैली में दो हजार से ज्यादा महिलाओं के अलावा बीएसएफ की महिला बाइकर्स टीम सीमा भवानी और दिल्ली पुलिस की महिला बाइकर्स टीम ने भी शिरकत की। केंद्रीय राज्यमंत्री दर्शना ने भी रैली में बाइक चलाई। कार्यक्रम में 18 से 95 साल तक की उम्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया।