भारत के विमानन बाजार में सभी तरह के अवसर उपलब्ध

भारत वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, जो सभी तरह के अवसरों की पेशकश करता है। विमानन कंपनियों के समूह स्टार अलायंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थियो पैनागियोटौलियास ने यह बात कही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 June 2023, 5:32 PM IST
google-preferred

इस्तांबुल: भारत वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, जो सभी तरह के अवसरों की पेशकश करता है। विमानन कंपनियों के समूह स्टार अलायंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थियो पैनागियोटौलियास ने यह बात कही।

उन्होंने साथ ही कहा कि एयर इंडिया अपने कारोबार में आमूलचूल बदलाव के लिए एक ठोस मिशन पर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्टार अलायंस में एयर इंडिया, लुफ्थांसा, सिंगापुर एयरलाइंस और साउथ अफ्रीकन एयरलाइंस सहित 26 विमानन कंपनियां शामिल हैं। यह वैश्विक समूह 25 से अधिक वर्षों से काम कर रहा है।

गठबंधन के लंबे समय से सदस्य रहे एयर इंडिया के बारे में पैनागियोटौलियास ने कहा कि एयरलाइन एक ‘बहुत ठोस मिशन’ पर है और उसने अपने व्यवसाय में एक बड़े बदलाव की शुरुआत की है।

उन्होंने इस सप्ताह यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘भारत वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, जो सभी तरह के अवसरों की पेशकश करता है।’’

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि गठबंधन में एयर इंडिया का होना वैश्विक नेटवर्क के लिए महत्वपूर्ण है।

Published : 

No related posts found.