AIIMS में निकली सीनियर रेसिडेंट के 71 पदों की भर्ती, सेलरी जानकर खुश हो जायेंगे आप
AIIMS रायपुर ने उन युवाओं के लिए सीनियर रेसिडेंट के कुल 71 पदों पर भर्ती निकाली है जिन्होंने मेडिकल स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएट की है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें, इस पोस्ट पर चयनित होने वालों को हर महीने कितनी मिलेगी सेलरी
नई दिल्लीः सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवओं के लिए AIIMS एक अच्छी खबर लेकर आया है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रायपुर (AIIMS Raipur) ने 'सीनियर रेसिडेंट' के कुल 71 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। वह अभ्यर्थी जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित मेडिकल स्ट्रीम से पोस्ट ग्रेजुएट हो वह इस पद के लिए आवेदन कर सकता है।
इस पद के लिए फ्रेशर और एक्सपीरियंस हर कोई आवेदन कर सकते हैं। चयन की प्रक्रिया इंटरव्यू के आधार पर होगी। आयु सीमा का निर्धारण भी किया गया है, 37 वर्ष तक की आयु वाले युवा सीनियर रेसिडेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। सैलरी की बात करें तो यह 15,600-39,100 रुपए प्रतिमाह होगी।
जॉब की लोकेशन रायपुर छत्तीसगढ़ होगी यानी इस पर अगर आप चयनीत हो जाते हैं तो आपको यहां पर नौकरी करनी पड़ेगी। वॉक इन इंटरव्यू की तारीख 30 और 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले सभी अभ्यर्थी अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ कमेटी रूम, फर्स्ट फ्लोर, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, गेट नंबर-5 एम्स टाटीबंध, जीई रोड रायपुर, छत्तीसगढ़-492099 में 30 और 31 अक्टूबर को इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा।