Site icon Hindi Dynamite News

इस जिले में आतंकी हमले का अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर एटीएस की टीम तैनात

यूपी के मुजफ्फरनगर में इस बार की कांवड़ यात्रा अति संवेदनशील है। खुफिया एजेंसियों को जिले में आतंकी हमले से संबंधित इनपुट मिला है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इस जिले में आतंकी हमले का अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर एटीएस की टीम तैनात

मुजफ्फरनगर: जिले में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम शुरू कर दिये गये हैं। एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि इस बार यात्रा संवेदनशील है। इसलिए सुरक्षा को लेकर पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है। वहीं एटीएस की टीम ने शनिवार को पैदल मार्च कर क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया। सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों को आतंकी हमले से संबंधित इनपुट मिला था। इसी के चलते जिले को अब एटीएस कमांडो की एक टीम मिली है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा एजेंसी की टीम को तैनात करने का पत्र मिलने के बाद एटीएस कमांडो शिव चौक और अस्पताल तिराहा समेत कई संवेदनशील स्थानों पर तैनात कर दिये गये हैं। बता दें कि शिव चौक से हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के कांवड़ियां परिक्रमा कर आगे बढ़ते हैं। शहर के लोग भी रात को झांकियां देखने के लिये यहां आते हैं। 

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि टीम को शिव चौक और अस्पताल तिराहा सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है। यहां जिले की पुलिस के अलावा अतिरिक्त एक कम्पनी रेपिड एक्शन फोर्स, छह कम्पनी पीएसी व फ्लड यूनिट तैनात है। एसएसपी अभिषएक ने कहा कि इस बार की कांवड़ यात्रा संवदेनशील है। जिले के अब सभी स्थानों पर एटीएस तैनात है। अब किसी भी तरह के आतंकी हमले से आसानी से निपटा जा सकेगा

Exit mobile version