Alert in UP: नूंह हिंसा के कारण यूपी के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट, पुलिस का चेकिंग अभियान जारी, जानिये पूरा अपडेट

हरियाणा के नूंह और आस-पास के क्षेत्रों में भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है और लगातार चेकिंग की जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2023, 6:09 PM IST
google-preferred

सहारनपुर: हरियाणा के नूंह और आस-पास के क्षेत्रों में भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है और लगातार चेकिंग की जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अजय कुमार साहनी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सहारनपुर मण्डल के सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जिलों मे अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा से लगने वाले सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और अब सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी इन जिलों में घूम रहे हैं।

साहनी ने बताया कि पड़ोसी राज्यों के जिलों से लगातार संपर्क बना है ताकि अराजक तत्वों पर निगाह रखी जा सके।

उन्होंने कहा कि साथ ही जो भी खुफिया जानकारी है, वह एक दूसरे से साझा की जा रही है। उनके मुताबिक हरियाणा और उत्तर प्रदेश सीमा पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और दोनों राज्यों की पुलिस आपस में सामंजस्य स्थापित किये हुए है।

इसके पहले आगरा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपक कुमार ने मंगलवार को बताया था कि ' हरियाणा का मेवात इलाका मथुरा के कोसी, बरसाना और गोवर्धन पुलिस थाना क्षेत्रों के इलाकों से सटा हुआ है, इसलिए इन तीनों थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।'

उन्होंने कहा था कि हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा था कि हर मिनट की स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

No related posts found.