अलवर: झुलसाती गर्मी में परिंदों की प्यास बुझाने के लिये अनूठा अभियान

कोरोना संकट, लॉकडाउन और उसके ऊपर गर्मी की तेज मार ने इंसान समेत पशु पक्षियों के सामने भी जीवन का संकट खड़ा कर दिया है। झुलसाती गर्मी में परिंदों की प्यास बुझाने का एक अनूठा अभियान शुरू किया गया। पढिये, पूरी रिपोर्ट..

Updated : 27 May 2020, 7:26 PM IST
google-preferred

अलवर: करोना की वैश्विक महामारी ने जहां इंसानों को संकट में डाला है, वहीं अब भयंकर गर्मी ने मूक प्राणियों के सामने भी जीवन का संकट खड़ा कर दिया है। गर्मियों में इन मूक प्राणियों और परिंदों की सबसे बड़ी जरूरत पानी होती है, जिससे वे प्यास बुझाकर जीवन की निरंतरता को बनाये रखते हैं। प्राणियों के जीवन को सुचारू बनाये रखने के लिये उनके लिये पानी की व्यवस्था करना धर्म और पुण्य का काम माना जाता है।

मानवता के इसी धर्म के तहत यहां के कुछ समाज सेवियों द्वारा अनूठा अभियान शुरू किया गया। प्राणियों हेतु पानी के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के तहत विभिन्न संस्थाओं द्वारा परिंडे लगाने का कार्य किया गया, ताकि भीषण गर्मी में परिंदों को पानी आसानी से उपलब्ध हो सके।

यह अनूठा अभियान आर्य कन्या महाविद्यालय समिति, आर्य समाज द्वारा जितेंद्र सिंह नरूका सचिव नगर विकास न्यास, जगदीश प्रसाद गुप्ता प्रधान आर्य कन्या विद्यालय समिति, अशोक कुमार आर्य, प्रदीप कुमार आर्य, कमला शर्मा, प्रधुमन कुमार शर्मा आदि ने समस्त संस्थाओं में मूक प्राणियों के लिए पानी भरकर परिंडे रखवाये गये है।  

इसके अलावा कोरोना के मद्देनजर संस्था द्वारा सेनेटाइज़र, मास्क आदि भी लोगों को भेंट किए गए। समिति द्वारा सचिव को अमृता (गिलोय) का पौधा भेंट किया गया। डॉक्टर संजय बडगूजर राजकीय होम्योपैथिक हॉस्पिटल गायत्री मंदिर द्वारा समिति तथा उपस्थित जनों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथी दवाएं भेंट की गई।

इस अवसर पर श्री शिवकुमार कौशिक, सूरज मेहरा ,रामविलास अग्रवाल ,प्रदीप बतराणा, नरेंद्र मोहन शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 
अभियान से जुड़े लोगों का कहना है कि अलवर में मूक प्राणियों के लिए पानी के परिंडे लगाने का अभियान जारी रखा जायेगा। 

 

Published : 
  • 27 May 2020, 7:26 PM IST

Related News

No related posts found.