अलवर: झुलसाती गर्मी में परिंदों की प्यास बुझाने के लिये अनूठा अभियान
कोरोना संकट, लॉकडाउन और उसके ऊपर गर्मी की तेज मार ने इंसान समेत पशु पक्षियों के सामने भी जीवन का संकट खड़ा कर दिया है। झुलसाती गर्मी में परिंदों की प्यास बुझाने का एक अनूठा अभियान शुरू किया गया। पढिये, पूरी रिपोर्ट..