देखिये, मजदूरों की मौजूदगी में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चारों तरफ हाहाकार

गर्मियों का सीजन शुरू होते ही अक्सर देश भर आग की घटनाएं बढ जाती है। आग के ज्यादार मामले औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े पाये जाते हैं। ऐसा ही एक भीषण आग का मामला सामने आया है। देखिये, मजदूरों की मौजूदगी में कैसे लगी भीषण आग..

Updated : 27 May 2020, 1:33 PM IST
google-preferred

अलवर: जिले में भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक रबर कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग का मामला सामने आया है। भीषण आग की यह घटना तब सामने आय़ी, जब फैक्ट्री में 8-9 मजदूर काम पर मौजूद थे, जिससे वहां हाहाकार मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र के फेस-3 में स्थित एक उद्योग इकाई में मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते आग गई। फैक्ट्री का नाम ठाकुरदास एन्ड कंपनी है, जो रबर कैमिकल फैक्ट्री है। अचानक आग लगने से वहां हडंकप मच गया। आग लगने के दौरान कंपनी में आठ नौ कर्मचारी काम कर रहे थे। कर्माचारियों ने अपने स्तर पर भी आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब उनसे आग पर काबू नहीं हुई तो तब कर्मचारीयों ने आनन फानन में कंपनी के अंदर रखे गैस सिलेंडर को बाहर फैकना शुरू किया। गनीमत यह रही कि समय रहते गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना भी घट सकती थी। 

सूचना के बाद भिवाड़ी, खुशखेड़ा, धारूहेड़ा, तावडू और तिजारा की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तिजारा सहायक अग्निशमन अधिकारी श्याम सुंदर यादव ने बताया कि दो दर्जन से अधिक गाड़ियों से तकरीबन 5 से 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।  
 

Published : 
  • 27 May 2020, 1:33 PM IST

Advertisement
Advertisement