Gorakhpur Clash: विवाद में पंचायत की जमीन पर बढ़ा तनाव, युवक और मां को पीटकर किया लहूलुहान
जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के केशवपट्टी गांव में रविवार की सुबह खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद ने एक बार फिर तनाव बढ़ा दिया। मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें युवक और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। तहरीर में बताया कि वह अपनी मां गीता देवी के साथ खेत में गेहूं की बुवाई से पहले मेड़ की सफाई कर रहा था।