देखिये रजनीकांत और अक्षय की फिल्म ‘2.0’ धमाकेदार ट्रेलर

सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘2.0’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें फिल्म ‘2.0’ धमाकेदार ट्रेलर…

Updated : 3 November 2018, 4:19 PM IST
google-preferred

मुंबई: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज चुका है। फिल्म 2.0 का ट्रेलर एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया। इस फिल्म में अक्षय कुमार बेहद खतरनाक रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म में एमी जैक्शन भी अहम रोल में नजर आएंगी। 

यह भी पढ़ें: #MeToo नाना पाटेकर की जगह हाउसफुल 4 में धमाल मचायेगा यह सुपरस्टार.. जानिये नाम

 

ट्रेलर में अक्षय और रजनीकांत के बीच हो रही फाइट को भी इतनी तेज़ी से दिखाया गया है कि पलक झपकते ही सब कुछ बदल सा जाता है। टीजर की तरह फिल्म का ट्रेलर भी एक्शन और रोमांच से भरपूर है। फिल्म में एमी जैक्शन भी अहम रोल में नजर आएंगी। फैंस लंबे समय ये इस टीजर का इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने एफटीआईआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, ये है वजह

डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 29 नवंबर 2018 को रिलीज होगी। इस फिल्म को बनाने में काफी रकम खर्च की गई है। खबरों के मुताबिक फिल्म 2.0 का बजट 500 करोड़ रुपए के करीब है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। 

No related posts found.