यूपी में अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा कानपुर से शुरू, चुनावी शंखनाद के साथ उमड़ रहा जनसैलाब
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज से यूपी में समाजवादी रथ यात्रा का आगाज कर दिया है। कानपुर से शुरू हुई इस रथ यात्रा में भारी भीड़ उमड़ रही है। पूरी रिपोर्ट
कानपुर: उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाले सियासी घमासान यानि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज फिर एक बार रथ पर सवार हो गये हैं। अखिलेश ने कानपुर से यूपी में अपनी समाजवादी विजय रथयात्रा का आगाज कर दिया है। इस दौरान अखिलेश यादव दो दिन में लगभग 190 किलोमीटर की यात्रा में चार जिलों का भ्रमण करेंगे और लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर चुनावी माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।
अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा के मौके पर जहां-तहां भारी भीड़ उमड़ रही है। सपा कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता भी अखिलेश से मुलाकात कर उन्हें इस यात्रा समेत आगामी चुनावों के लिये शुभकामनाएं दे रही हैं।
अखिलेश यादव विजय यात्रा के पहले दिन आज गंगा पुल कानपुर से अपनी यात्रा शुरू की, जिसके बाद वह नौबस्ता कानपुर, नेवेली लिग्नाइट घाटमपुर से होते हुए हमीरपुर पहुंचेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी उनकी इस यात्रा में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने यूपी में किया समाजवादी विजय रथ यात्रा का आगाज, चुनावी शंखनाद के साथ लखनऊ से रवाना
समाजवादी विजय यात्रा के जरिये अखिलेश यादवा जहां राज्य की जनता से भी सीधा संवाद कर रहे हैं। वह इसके जरिये चुनाव से पहले यूपी की जनता के बीच जाकर मौजूदा भाजपा सरकार की कमियों और खामियों को भी उजागर करेंगे।
इस यात्रा से पहले अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा इसलिए भी है, क्योंकि राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार से निराश है। उत्तर प्रदेश की जनता न्याय चाहती है। समाजवादी पार्टी विजय रथ इसलिए भी चल रहा है क्योंकि यहां के किसानों को सम्मान नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Polls: समाजवादी पार्टी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आगाज आज से, 15 अगस्त तक पूरे यूपी में चलेगा कार्यक्रम
विजय यात्रा से पहले सपा ने कहा कि अखिलेश यादव की यह विजय यात्रा दलितों, वंचितों, शोषितों और पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिये, गरीबों को जीवन यापन की सुविधाएं उपलब्ध कराने, मजदूरों को रोजगार, किसानों के साथ हो रही नाइंसाफी को खत्म करने, बेरोजगारों को रोजगार, व्यापारियों की दिक्कतों को खत्म करने, महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी, छात्रों-युवाओं के सुखद भविष्य को सुनिश्चित करने जैसे कई उद्देश्यों के लिये की जा रही है।
बता दें कि यह ऐसा पहला अवसर नहीं है, जब अखिलेश यादव पहली बार पूरे उत्तर प्रदेश में इस तरह की यात्रा का आयोजन कर रहे हों। समाजवादी पार्टी ने अखिलेश की अगुवाई में 2012 में भी समाजवादी क्रांति रथ चलाया था, जिसका पूरे राज्य में व्यापक असर देखने को मिला और बाद में सपा समेत अखिलेश यादव सत्ता के शीर्ष पर भी पहुंचे।