Akhilesh Yadav In Uttarakhand: अखिलेश यादव ने देवप्रयाग संगम पर किया गंगा स्नान, लिया मां गंगा का आशीर्वाद

दशहरे के मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पत्नी व बच्चों सहित बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम यात्रा पर हैं। मंगलवार को उन्होंने संगम पर गंगा स्नान किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 October 2023, 3:56 PM IST
google-preferred

देवप्रयाग: दशहरे के दिन मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यहां संगम पर गंगा स्नान किया। वे इन दिनों पत्नी डिंपल यादव और बच्चों के साथ उत्तराखंड के दौरे पर हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वे बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा करेंगे। संगम पर स्नान कर उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया। 

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सपा का संगठन अधिक मजबूत नहीं है लेकिन इस पर ध्यान दिया जाएगा। 

उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी और सरकारी नौकरियों में लाभ दिया जाएगा। 

अविभाजित यूपी के समय सपा सरकार ने उत्तराखंड में अभूतपूर्व कार्य किए थे, जो अब तक आगे नही बढ़ पाए हैं। 

उन्होंने कहा कि लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर जो उनके भावी मुख्यमंत्री बनने को पोस्टर लगाया गया, वो कार्यकर्ताओं की अपनी सोच है। 

उनका उद्देश्य हर हाल में भाजपा को रोकना है।

Published : 
  • 24 October 2023, 3:56 PM IST

Related News

No related posts found.