Article 370: अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा- मोदी सरकार ने छल-कपट से जम्मू-कश्मीर को दो टुकड़ों में बाँटा

लोकसभाा में कश्‍मीर से धारा 370 हटाए जाने पर मंगलवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा बल का प्रयोग कर दबाव बनाया गया है। अगर कश्मीर स्वर्ग हैं तो वहां कि तस्वीर हमें क्यों नहीं दिखाते हैं। हम भी स्वर्ग देख लें। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़े पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2019, 3:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: जम्‍मू कश्‍मीर से 370 व 35A हटाने वाले बिल के लोकसभा में पेश होने के बाद आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर चुन-चुन कर प्रहार किया। भाषण के दौरान उन्‍होंने कश्‍मीर के हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बल प्रयोग करके जबरदस्‍ती दबाव बनाया गया है।

धारा 370 पर लोकसभा में अपना विरोध प्रकट करते सपा प्रमुख अखिलेश यादव।

संबोधन की मुख्य बातें: 

  • दो दिन पहले प्रदेश के गवर्नर कहते हैं कि मुझे नहीं पता क्या होने जा रहा हैं।
  • जिस प्रदेश के लिए फैसला लिया गया है उस हिससे में खुशी हैं या नहीं वहां कि जनता खुश है या नहीं हैं ये मैं जान लूं।
  • इस दौरान उन्‍होंने बैंगन और राजा की कहानी भी सुनाई। एक बार बादशाह ने कह दिया कि देखो बैगन की सब्जी कैसी अच्छी बनी हैं। तो सारे सलाहकार बैगन की सब्जी की तारीफ करने लगे।
  • दूसरे दिन बादशाह वो शब्जी खाने के बाद बीमार हो गए। फिर आस पास के सारे हकीम परेशान।
  • जब बीरबल से पूछा तो बीरबल ने कहा कि मैं बैगन की नौकरी नहीं कर रहा मैं बादशाह की नौकरी करता हूं तो बादशाह कहेंगे वो सही कहेंगे।
धारा 370 पर कश्‍मीरियों को ब‍िना साथ लिए किए गए फैसले पर लोकसभा में अपना पक्ष रखते अखि‍लेश यादव।
  • मैंने भी बहुत कुछ खोया है कश्मीर में मेजर भूपिंदर सिंह राठौर आकंतियों के हाथों शहीद हो गए वो मेरे दोस्त थे।
  • मैने बचपन में मिलि‍ट्री स्‍कूल में पढ़ाई लिखाई की है। मेरे मिलि‍ट्री स्कूल के साथ पढ़े कितने साथी शहीद हो गए।
  • क्या कश्मीर को हम नहीं चाहते क्या? देश का हर व्‍यक्ति कश्‍मीर को उतना ही प्‍यार करता है जितना कि मैं करता हूं।
  • 70 में 11 साल भाजपा अपने क्यों नहीं गिनती हैं। भाजपा जब भी बात शुरू करती 70 साल की बात करती है अपने 11 साल को क्‍यों छोड़ देती है यह भी तो बताएं।
  • जबसे सत्र शुरू हुआ है इस केंद्र की सरकार ने सिर्फ 20 करोड़ लोगों के लिए काम किया क्‍यों बाकी 110 करोड़ के लिए काम नहीं किया।
  • केंद्र सरकार यह भी बताए कि पाकिस्‍तान ऑक्‍यूपाइड कश्‍मीर किसका है? क्‍या सरकार उसे वापस लेगी। ये सरकार स्‍पष्‍ट रूप से बताए।
  • साथ ही उन्‍होंने सवाल उठाते हुए कहा कि CONSTITUENT ASSEMBLY में खाली 24 सीटे क्यों खाली हैं अभी तक? ऐसी खुशी हमें नागालैंड और मिजोरेम, सिक्किम में कब मिलेगी?
  • केवल एक ही काम के लिए पीएम, सीएम, राष्ट्रपति आए लेकिन वो काम आपका नहीं था। जब एक ही काम के लिए इतने लोग आए जो आपका था ही नहीं तो विकास कैसे होगा?