अखिलेश यादव ने चंदौली पहुंचकर पुलिसिया शिकार बनी निशा यादव के परिवार से की मुलाकात, योगी सरकार को किया कटघरे में खड़ा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को चंदौली पहुंचे और सैयदराजा जाकर पुलिस अत्याचार की शिकार निशा यादव के परिवार से मुलाकात की। इस मौके पर अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस और योगी सरकार को भी घेरा। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंदौली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को चंदौली दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर अखिलेश यादव ने सैयदराजा जाकर पुलिस अत्याचार की शिकार निशा यादव के परिवार से मुलाकात की और पीड़ित परिजनों के लिये न्याय की अपील करते हुए योगी सरकार को घेरा।
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की योगी सरकार पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है। निर्दोषों को फंसाया और परेशान किया जा रहा है।
आज पुलिस के अन्याय और अत्याचार की शिकार चंदौली की बेटी के घर से न्याय की पुकार। pic.twitter.com/rneyzY0SFw
यह भी पढ़ें | यूपी की महिला दरोगा रश्मि यादव सुसाइड केस: अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे घर
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 9, 2022
मृतक निशा यादव के परिजनों से मिलकर अखिलेश यादव वाराणसी के लिए रवाना हुए।
पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने निशा की मौत की घटना की जांच हाईकोर्ट के जज़ की देखरेख में करने की मांग की। अखिलेश ने कहा कि पुलिस व उसकी जांच पर उनको रत्ती भर भी भरोसा नही है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा भाजपा पुलिस को स्टेट की तरह इस्तेमाल कर रही है। बेकसूर लोगों के खिलाफ पुलिस का बेवजह इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने ललितपुर दुष्कर्म कांड की पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात, योगी सरकार और यूपी पुलिस पर बोला ये तीखा हमला
उन्होंने कहा कि बुलडोजर बाबा अब ये बताएं कि यहां के पुलिसवालों और ललितपुर के पुलिसवालों पर बुलडोजर कब चलेगा।
सपा प्रमुख आखिलेश यादव ने ज्ञानवापी मस्जिद की वीडियोग्राफी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को वित्तीय मदद के जरिए मस्जिद के मुद्दे उठाकर जनता को गुमराह कर रही हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए ऐसे मुद्दों को हवा दे रही है।