अखिलेश यादव पहुंचे आजमगढ़ के दौरे पर, बोले- PDA ही NDA का मुकाबला करेगा, BJP को करेंगे सत्ता से बाहर

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव शुक्रवार को आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर हमले भी बोले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव पहुंचे आजमगढ़
अखिलेश यादव पहुंचे आजमगढ़


आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी लोग ‘भाजपा हटाओ’ के नारे पर काम कर रहे है। PDA ही NDA का मुकाबला करेगा और समाजवादी लोग भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आजमगढ़ में एक शादी समारोह और पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने आये सपा प्रमुख ने मीडिया से बातचीत में कहा समाजवादी पार्टी लगातार कई कार्यक्रम कर रही है और उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में आजमगढ़ से ऐतिहासिक परिणाम सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें | आजमगढ़ में कई जगहों पर ईवीएम खराब, भाजपा एजेंटों ने जबरदस्‍ती हटवाया बस्‍ता.. सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

अखिलेश यादव ने आने वाले लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। जनता उचित निर्णय लेगी और मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया होगा।

उन्होंने कहा कि यह बात गठबंधन के लोगों ने भी कहा कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हटाने का मतलब है कि देश से बीजेपी का हटना। हमारा नारा है ‘80 हराइए, बीजेपी हटाइए’। इस नारे पर समाजवादी लोग काम कर रहे हैं। PDA ही NDA का मुकाबला करेगा और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगा।

यह भी पढ़ें | जाति जनगणना नहीं कराकर सबको हक और सम्मान से वंचित कर रही है भाजपा : अखिलेश

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अपने देश को विकसित बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले लोकतंत्र में अपने लोगों का भरोसा जगाइए। समाजवादी पार्टी का मानना है भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा हटेगी तो  ईवीएम अपने आप हट जाएगी।










संबंधित समाचार