अखिलेश यादव ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दी बधाई, कहा- आपका अंकुश सत्ता पक्ष पर भी रहे
समाजावदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज तीसरा दिन है। बुधवार को लोकसभा सत्र की शुरूआत बेहद नाटकीय तरीके से हुई। पहले से स्पीकर पद को लेकर चुनाव के कयास लगाये जा रहे थे लेकिन खींचतान के बाद ऐन मौके पर ओम बिरला को ध्वनिमत से लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया।
लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष बनने पर ओम बिरला को सभी सांसद बधाई दे रहे हैं। ओम बिरला देश के ऐसे 6वें लोकसभा अध्यक्ष हो गये हैं, जो लगातर दूसरी बार इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को संभालेंगे।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा स्पीकर पद पर होगा चुनाव, NDA के ओम बिरला और विपक्षी उम्मीदवार के सुरेश आमने-सामने, वोटिंग कल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समाजावदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी।
लोकसभा में अपने भाषण में अखिलेश यादव ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि आप विपक्ष के साथ सत्त पक्ष पर भी अंकुश लगायेंगे।
अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अध्यक्ष के तौर पर आपके नेतृतव में सदन में विपक्षी सदस्यों की आवाज नहीं दबाई जायेगी और किसी सदस्य का निष्कासन नहीं होगा।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर और बस्ती के दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना